अखिलेश यादव और राहुल गाँधी यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान मेरठ में सभाएं कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. इसके बाद राहुल गाँधी ने भी सभा को संबोधित किया.
बीजेपी और बुआ के रिश्ते मजबूत रहे हैं: अखिलेश
- अखिलेश ने कहा कि इस भीड़ को देखकर लग रहा है आने वाले चुनाव में सपा कांग्रेस के सभी प्रत्याशी जीतने वाले हैं.
- राहुल जी और हम तो आपसे अपील करने आये हैं.
- बीजेपी और बुआ के रिश्ते मजबूत रहे हैं
- बताओ रक्षाबंधन किसने मनाया
- A और M से नाम शुरू होने वालों से देश को बचाना हैं
- पशुओं के इलाज के लिए विशेष सेवा शुरू की जाएगी
300 सीटों से कम नहीं चाहिए- राहुल
- राहुल गाँधी के कहा कि कांग्रेस और सपा के हाथ मिलाते ही आंधी आ गई.
- साथ ही बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने 15 लाख का वायदा किया था लेकिन किसी को कुछ नही मिला.
- यूपी के किसान व मेरठ के लोगों का एक रूपये का कर्ज़ा माफ़ नही किया.
- बैंक की लाइन में कोई आमिर आदमी दिखाई दिया आपको.
- जब हमारी सरकार आएगी सबसे पहले हम लाखों युवाओं को यूपी में अपना व्यापार चलाने के लिये लोन देंगे.
- एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि अच्छे दिन आये क्या.
- पूरे देश का किसान रो रहा है और मोदी चुप हो जाते हैं.
- जब कोई आम खाये तो आम के डिब्बे पर लिखा हो मेक इन लखनऊ.
- जब कोई सेंचुरी मारे तो उस पर लिखा देखें मेक इन मेरठ.
- ये जो आंधी आई है ये युवाओं की आंधी है इस आंधी में जो शक्ति है उससे हमे मोदी जी को हटाना है.
- मोदी जी यूपी के युवा एक साथ खड़े हैं इस प्रदेश में नफरत नही फैलाई जा सकती.
- 300 से सीट कम नहीं आनी चाहिए युवाओं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें