अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. तूफानी रैलियों के अपने कार्यक्रम के तहत आज अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में सभाएं की. इसके अलावा संभल में भी उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीँ अखिलेश यादव ने आम बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है. बभराला में बोलते हुए पीएम पर भी अखिलेश ने निशाना साधा.
बजट पेश हो गया लेकिन अच्छे दिन नहीं आये:
- अखिलेश यादव ने कहा कि बजट तो पेश हो गया लेकिन अच्छे दिन अभी तक नहीं आये.
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद कई लोगों की मौत लाइन में लगने के कारण हुई.
- नोटबंदी से जनता परेशान रही.
- केंद्र की नोटबंदी वाली स्कीम गरीबों को परेशान करने के लिए थी.
- पीएम मोदी ने नोट बंद कर जनता को तंग करने का काम किया है.
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण मरने वालों को 2 लाख का मुआवजा सपा सरकार ने दिया.
- उन्होंने अपनी योजनाओं को भी गिनाया.
- घोषणापत्र में किये गए तमाम वादों को भी लेकर उन्होंने जनता को आश्वासन दिया.
- अखिलेश यादव ने कहा कि 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन का लाभ मिल रहा है.
- उन्होंने कहा कि सपा दोबारा सत्ता में आई तो नेताजी को ख़ुशी होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें