यूपी चुनाव चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है. तीसरे चरण का मतदान 19 फ़रवरी को होगा जिसमें 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान होगा. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बुंदेलखंड में 5 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बुंदेलखंड में वोटरों को साधेंगे अखिलेश:
- अखिलेश यादव आज बुंदेलखंड में प्रचार अभियान के तहत जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- जालौन के उरई में टाउन हाल मैदान में सुबह 10:15 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
- महोबा चरखारी में सीएम अखिलेश पॉलिटेक्निक मैदान में सुबह 11:55 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
- हमीरपुर के कमेला ग्राउंड में अखिलेश यादव दोपहर 12:55 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
- इसके बाद बाँदा के बबेरू में विनोबा भावे इंटर कॉलेज में दोपहर 2 बजे अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे।
- इसके अतिरिक्त सीएम अखिलेश यादव चित्रकूट के खोह में दोपहर २:50 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम अखिलेश लगातार जनसभाओं में पीएम मोदी और बसपा पर हमले करते रहे हैं. इसके साथ ही अखिलेश यादव अपने मेनिफेस्टो में किये गए वादों को पूरा करने की बात कह रहे हैं. यूपी चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरने वाले अखिलेश यादव दोबारा सत्ता में आने का दावा करते रहे हैं. वहीँ इसी गठबंधन के कारण विपक्षी दलों के निशाने पर भी अखिलेश हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें