उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार अभियान पर सोमवार 6 मार्च को रोक लग गयी है। वहीँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को अम्बेडकरनगर के दौरे पर हैं। जहाँ अखिलेश यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा:
- उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अब अंतिम पड़ाव में पहुँच चुका है।
- जिसके तहत सातवें और अंतिम चरण के चुनाव का प्रचार अभियान सोमवार को रुक गया है।
- वहीँ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार 7 मार्च को सूबे के अम्बेडकरनगर जिले के दौरे पर हैं।
- अपने दौरे के अखिलेश यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- अखिलेश यादव की यह जनसभा अम्बेडकरनगर की आलापुर विधानसभा में आयोजित की गयी है।
आलापुर विधानसभा में आज शाम थमेगा चुनाव प्रचार:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान सोमवार से थम चुका है।
- वहीँ अम्बेडकरनगर की आलापुर विधानसभा में चुनाव प्रचार मंगलवार 7 मार्च की शाम से थमेगा।
- गौरतलब है कि, आलापुर विधानसभा में मतदान 9 मार्च को होना है।
- ज्ञात हो कि, आलापुर विधानसभा में सपा प्रत्याशी का निधन हो गया था।
- जिसके बाद आलापुर विधानसभा में चुनाव की तारीख को बढ़ा दिया गया था।