मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को दूसरे चरण की रथयात्रा लेकर मुरादाबाद से रामपुर पहुंचे। रामपुर में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। संबोधन की शुरूआत में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर में आकर जितना सम्मान मिलता है उतना सम्मान कहीं नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि रामपुर के लोग बड़े दिल से स्वागत करते हैं।
- मुख्यमंत्री ने रामपुर के लोगों को भरोसा दिलाया कि सपा सरकार जिले के विकास के लिए हर संभव मदद करेगी।
- अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार रामपुर के सुंदरीकरण पर काम कर रही है।
- सपा सरकार यहां के लोगों की सभी जरूरते पूरी करेंगी।
- रामपुर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में एकता की मिशाल पेश कर रहा है।
- उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि विकास के हर काम में सपा सरकार सहयोग करेगी।
- अखिलेश यादव ने कहा कि हमने यहां यूनिवर्सिटी बनायी है।
- यूनिवर्सिटी बनने के बाद यहां पर आने वाली पीढ़ी को लाभ होगा।
https://www.youtube.com/watch?v=_hD6pB4VHDo
अपना पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े हैं लोगः
- इसके साथ ही सीएम ने एक बार फिर मंच से नोटबंदी को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला।
- अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी के फैसले ने लोगों को परेशान किया है।
- आज के समय में लोग अपने ही पैसों को निकालने के लिए बैंकों की लाइन में खड़े हैं।
- उन्होंने कहा कि दुख देने वाली सरकार को जनता हटा देती है।
- केन्द्र सरकार ने लोगों को बहुद दुख पहुंचाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें