मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगामी तीन अक्तूबर से शुरू होने वाली अपनी रथयात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। इस बाबात सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। अब वह चार अक्टूबर को कानपुर में भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
- उन्होंने बताया कि फिलहाल रथयात्रा के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
- सीएम अखिलेश ने रथयात्रा की नयी तारीख के बारे में कुछ साफ नहीं किया।
- इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि, ‘अब समय और तौर-तरीके बदल गये हैं।’
- अब हम ज्योतिषी से पूछकर रथयात्रा की तारीख तय करेंगे।
जो समाजवादी नहीं वो मुलायमवादी कैसै हो सकता है- रामगोपाल
सीएम ने ट्विट कर दी थी जानकारीः
- इससे पहले घर में मचे घमासान के बीच अखिलेश यादव ने अपनी रथ यात्रा का ऐलान किया था।
- सीएम ने 14 सितम्बर को खुद ट्विट करके जानकारी दी थी कि, वे 3 अक्टूबर से प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे।
- इस रथ यात्रा को ‘समाजवादी विकास रथ यात्रा’ नाम दिया गया है।
- अखिलेश यादव की रथयात्रा के लिए ख़ास तौर से बस को तैयार किया जा रहा था।
- इस बस में एक घर और ऑफिस जैसी सभी सुविधाएं दी गईं।
- अखिलेश ने ट्वीट कर इस बस की एक तस्वीर भी सार्वजनिक की थी।
- जर्मनी से मंगा कर ख़ास तरह से बस में लाइटिंग का काम भी किया गया।
- इसी बस पर सवार होकर अखिलेश यादव को राज्य भर में पार्टी का चुनाव प्रचार करना था।
- हालांकि अखिलेश ने अपनी यात्रा का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया था।
- अब बदले राजनीतिक हालातों के बीच अखिलेश यादव ने अपनी समाजवादी विकास रथयात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है।