[nextpage title=”जसवंतनगर सीट” ]
समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर यूपी में दोबारा सत्ता पर काबिज होना चाहती है. अखिलेश यादव हर रोज 4-5 जनसभाओं को संबोधित करते हैं. क्षेत्र में प्रचार करते हुए अखिलेश यादव एक अपने कामों को गिनाते हुए घोषणापत्र में किये हुए वादों पर भी बोलते रहे हैं. गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार के लिए भी उन्होंने प्रचार किया है लेकिन एक सीट ऐसी है जहाँ अखिलेश यादव सपा के ही उम्मीदवार का प्रचार करने से मना कर रहे हैं. इस सीट से सपा का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है.
इस सीट पर सपा प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं करेंगे अखिलेश:
[/nextpage]
[nextpage title=”जसवंतनगर सीट” ]
जसवंतनगर सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं. शिवपाल यादव अपने प्रचार में जुटे हुए हैं. शिवपाल यादव के क्षेत्र में प्रचार करने की हामी मुलायम सिंह यादव ने भी भर दी है लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस सीट पर सपा के उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं करेंगे।
- सूत्रों की मानें तो शिवपाल यादव ने अखिलेश को प्रचार के लिए नहीं बुलाया है.
- वहीँ अखिलेश ने भी इस जसवंतनगर सीट पर शिवपाल यादव के लिए प्रचार ना करने का फैसला किया है.
- शिवपाल यादव ने जसवंतनगर सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया.
- एक जनसभा को संबोधित करते वक्त शिवपाल यादव ने पार्टी बनाने की बात की थी.
- हालाँकि पूरे प्रकरण पर मुलायम सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शिवपाल ने गुस्से में ऐसा बोल दिया था.
[/nextpage]