[nextpage title=”shivpal yatav” ]

2017 के उत्तर प्रदेश चुनावों में समाजवादी पार्टी ने मीडिया में बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है, चाहे सियासी संकट हो या फिर टिकट को लेकर मतभेद, सपा ने हमेशा सूर्खियां बटोरी हैं। ऐसे में कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्हें यादव परिवार में चल रहे मतभेद का नुक्सान हुआ है। शिवपाल खेमे के कई लोगों का टिकट बिना किसी जायज़ वजह के काट दिया गया, जिसके बाद से ही सपा का एक खेमा दूसरे खेमे से नाराज़ चल रहा है।

अगले पेज पर जानिये किसका कटा टिकट:

[/nextpage]

[nextpage title=”shivpal yatav2″ ]

शिवपाल खेमे के लगभग 7 दर्जन लोगों का कटा टिकट!

  • अब तक घोषित हुए नामों में से शिवपाल के करीबियों में से 90 लोगों के टिकट काटे गए हैं
  • अमनमणि त्रिपाठी का महराजगंज से कटा टिकट
  • सरधना सीट से मैनपाल सिंह का कटा टिकट
  • कानपुर कैंट से अतीक अहमद का कटा टिकट
  • रामपाल यादव का बिसवां सीट से कटा टिकट
  • विजय मिश्रा का ज्ञानपुर से कटा टिकट
  • शादाब फातिमा का जहूराबाद से कटा टिकट
  • गायत्री को हालांकि टिकट मिल चुका है, पर गठबंधन की घोषणा के बाद इनके टिकट पर भी तलवार लटक रही है

ऐसे ऐसे कई नाम हैं जिनका टिकट बिना किसी कारण के काट दिया गया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये सभी उम्मीदवार दिल से सपा के साथ अखिलेश सरकार का प्रचार करेंगे? अगर नहीं तो ये साफ़ होता जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का सीधा विभाजन हो गया है जिसका थोड़ा ही सही पर असर जरूर दिखेगा। नाम याद रहे, शिवपाल सिंह यादव।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें