अखिलेश यादव आज फ़ैजाबाद और अयोध्या के दौरे पर हैं. पांचवे चरण में होने वाले चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
चौथे चरण में सपा आगे: अखिलेश यादव
- समाजवादी जोश कायम रहना चाहिए.
- पवन पाण्डेय पहले से ज्यादा मतों से जीतकर विधानसभा जायेंगे.
- अखिलेश ने कहा कि पांचवे चरण में पहले से ज्यादा सीटें सपा के खाते में आयें, ये आपकी जिम्मेदारी है.
- आज का दिन त्यौहार भी है और सभी को शुभकामनाएं देते हैं.
- समाजवादियों के काम पर लोगों को भरोसा है.
- समाजवादी एम्बुलेंस और डायल 100 पर लोगों को भरोसा है.
- हमारे पीएम अभी थाने में उलझे हुए हैं.
- हालाँकि थाने की बात उन्होंने शुरू की और वो थाने में उलझ गए.
- वैसे तो पीएम दुनिया के तमाम देशों में घूमकर आये हैं.
- लेकिन वो हमारे लिए क्या लेकर आये.
- उत्तर प्रदेश की पुलिस को देखकर अन्य राज्यों की पुलिस भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित हो रही है.
- अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने जितना काम किया है और उतना किसी ने नहीं किया.
फ़ैजाबाद में पुलिस कम दिखाई दे रही है- अखिलेश यादव
- उन्होंने कहा कि फ़ैजाबाद में बहुत कम पुलिस दिखाई दे रही है.
- फ़ैजाबाद में बहुत कम पुलिस दिखाई दे रही है इसका कोई तो कारण होगा.
- पीएम मोदी हिसाब देना चाहिए कि कितना पैसा आया.
- अखिलेश यादव ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में बहुत से जवानों की जान गई.
- कोई पीएम के मन की बात को नहीं समझता है.
- अखिलेश यादव ने कहा कि मन की बात छोड़ काम की बात कर लीजिये.
- पीएम ने एक्सप्रेस वे का मजाक उड़ाया.
- हम कहते हैं कि एक बार चल कर देख लो, आप भी साइकिल का बटन दबा देंगे.
- हमनें मेट्रो बनवाने का काम किया है.
- गुजरात में एक जगह भी मेट्रो नहीं है.
- देश को बुलेट का सपना दिखाया.
- क्या बुलेट ट्रेन यूपी में आ रही है.
- 3 साल में बुलेट ट्रेन नहीं आई तो अगले दो साल में नहीं आएगी.
- हम लोग सच बुलवाने के लिए गंगा मैया की कसम खिलाते हैं.
- कम बिजली देने की खबर गलत और पीएम को किसी ने गलत जानकारी दी.