उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के 6 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं, जिसके तहत सभी दल सातवें चरण के चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार 6 मार्च को सूबे के जौनपुर जिले के दौरे पर जायेंगे। जहाँ अखिलेश यादव 7 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पहली जनसभा:
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब सातवें चरण का चुनाव बाकी है।
- जिसके तहत सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।
- इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार को जौनपुर जिले के दौरे पर हैं।
- अपने दौरे के तहत अखिलेश यादव 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- अखिलेश यादव की पहली जनसभा मडियाहूँ में 11.00 बजे आयोजित की गयी है।
दूसरी जनसभा:
- अखिलेश यादव की दूसरी जनसभा मछलीशहर में 11.45 बजे आयोजित की जाएगी।
तीसरी जनसभा:
- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की तीसरी जनसभा मलहनी में 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।
चौथी जनसभा:
- अखिलेश यादव की चौथी जनसभा बदलापुर में 1.15 बजे आयोजित की गयी है।
पांचवीं जनसभा:
- बलिया में अखिलेश यादव की पांचवीं जनसभा शाहगंज में 2.00 बजे आयोजित की जाएगी।
छठी जनसभा:
- अखिलेश यादव की छठी जनसभा जाफराबाद में 2.45 बजे आयोजित की जाएगी।
सातवीं जनसभा:
- अखिलेश यादव की सातवीं जनसभा केराकत में 3.30 बजे आयोजित की गयी है।