[nextpage title=”Badshahpur” ]
गठबंधन को लेकर मची रार थमने का नाम नहीं ले रही है, अमेठी और गौरीगंज ही नहीं कई और ऐसी सीटें हैं जहाँ पर सीटों के बंटवारे को लेकर आम राय नहीं बन पा रही है। ऐसे में आज सपा के सिम्बल पर एक और प्रत्याशी ने आज नामांकन करा दिया है, ये भी ऐसी ही सीट हैं जहाँ कांग्रेस प्रत्याशी पहले ही करा चुके हैं नामांकन।
जानिये कौन सी है वह सीट!
[/nextpage]
[nextpage title=”Badshahpur2″ ]
जौनपुर की ‘मुंगरा बादशाहपुर’ सीट पर गरमाई सियासत!
- मुंगरा बादशाहपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय शकंर दुबे के बाद अब सपा प्रत्याशी आलोक सिंह ने भी कराया नामांकन
- गौरतलब है कि मुंगरा बादशाहपुर की सीट गठबंधन के समझौते के तहत कांग्रेस के खाते में गयी थी
- स्थानीय सूत्रों की मानें तो दो बड़े क्षेत्रीय नेताओं को आलोक सिंह का समर्थन प्राप्त है
- ज्वाला प्रसाद यादव जिनका इस विधानसभा के पूर्वी क्षेत्र में दबदबा है वो आलोक के समर्थन में आ सकते हैं
- लाल बहादुर यादव भी हैं अलोक के समर्थन में
- ऐसे में इस सीट पर क्या कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए आएगा ये सोचने वाली बात है
- अगर ऐसा हुआ तो उन्हें गठबंधन के खिलाफ अपने प्रत्याशी के लिए वोट माँगना पड़ेगा
भाजपा नेता सीमा द्विवेदी हैं इस सीट से मौजूदा विधायक
- जौनपुर की जानी-मानी भाजपा नेता सीमा द्विवेदी हैं मौजूदा विधायक
- जिन्होंने सपा नेता विनोद सिंह को हराकर चुनाव जीता था
- हालांकि इस बार समीकरण अलग हैं, क्यूंकि विनोद सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह भाजपा में शामिल हो चुके हैं
- सीमा द्विवेदी को उनका समर्थन प्राप्त है, जिसके बाद से लड़ाई और रोचक हो गयी है
[/nextpage]