[nextpage title=”amar singh statement” ]
सपा के निष्काषित नेता अमर सिंह चुनाव में सीधे तौर पर भले ही सक्रीय नहीं दिख रहे हों, पर जब और जैसे भी मौका मिलता है वो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके समर्थकों के खिलाफ बोलने से नहीं चूंकते। ऐसे में पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले दिया गया उनका बयान थोड़ा ही सही. पर सपा को नुकसान जरूर पहुंचाएगा।
जानिये क्या बोले अमर सिंह!
[/nextpage]
[nextpage title=”amar singh statement2″ ]
‘आज़म देशद्रोही हैं, उन्हें कत्तई वोट ना दें’
- आज़म खान पर हमला बोलते हुए अमर सिंह ने उन्हें ‘देशद्रोही’ तक कह डाला
- गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आज़म खान ने जया प्रदा और अमर सिंह पर विवादित टिप्पणी की थी
- आज़म ने अमर सिंह को ‘दलाल’ और जया प्रदा को ‘नाचने वाली’ कह कर किया था संबोधित
- ऐसे में पहले पहले चरण के चुनावों से ठीक पहले उनका यह बयान सपा के लिए झटका जरूर है
नेताजी सर्वोपरि, अखिलेश नादान
- अमर सिंह पार्टी से अलग भले हो चुके हों, पर मौका मिलने पर तंज कसते जरूर हैं
- उनका कहना है कि वो नेताजी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, पर इस बार का दर्द जरूर है कि भतीजे ने उनके साथ गलत किया
- सूत्रों की मानें तो वो किसी दूसरी पार्टी में अपना ‘ठिकाना’ तलाशने की फिराक में भी हैं
- ऐसे में नेताजी को उनका ‘आशीर्वाद’ मिलता है या नहीं, ये देखने वाली बात जरूर होगी
[/nextpage]