यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस और सपा का गठबंधन हो गया। कांग्रेस यूपी में 105 और सपा 298 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। काफी उठापटक के बाद दोनों दल गठबंधन को लेकर राजी हुए। यूपी में सात चरण में होने वाले चुनाव के परिणाम 11 मार्च को घोषित किये जायेंगे।
अमेठी से गायत्री और गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह:
गठबंधन को लेकर विवाद का कारण बनी अमेठी की सीट से अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति को टिकट दिया।
गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह को अखिलेश ने टिकट दिया।
कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी और रायबरेली में सपा ने 2012 में सेंध लगा दी थी।
सपा अमेठी की सीट छोड़ना नहीं चाहती थी, जिसपर कांग्रेस को राजी होना पड़ा।
लेकिन कांग्रेस की अमेठी इकाई ने गठबंधन के फैसले पर आपत्ति जताई है।
कांग्रेस इकाई अमेठी और गौरीगंज की सीट छोड़ना नहीं चाहती है।
अब जबकि अखिलेश ने उम्मीदवार घोषित कर दिए है, कांग्रेस की प्रदेश इकाई का अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है।