उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान सात चरणों में किया जाने हैं. जिसमे से तीन चरणों के मतदान अब तक किये जा चूका हैं. ऐसे में बाकी चार चरणों में किये जाने वाले मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार और तेज़ कर दिया है. इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज यूपी के चित्रकूट पहुंचे जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कही ये बातें-
- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज चित्रकूट में एक जनसभा को संबोधित किया.
- उन्होंने कहा जहाँ जहाँ मैं गया भाजपा की आंधी देखी है.
- अमित शाह ने कहा 15 साल हो गए, 15 साल में सपा,बसपा बुआ भतीजे ने उत्तर प्रदेश को बर्वाद किया.
- मुख्यमंत्री कहते है काम बोलता है.
- क्या काम किया है मैं बताता हूं.
- खून और ह्त्या के मामले में उत्तर प्रदेश को नंबर वन बना दिया है.
- अब दो सहजादे इकठ्ठा हो गए है.
- बताऊ ये दो सहजाद कैसे.
- एक से बाप परेशान है एक से माँ परेशान है.
- दोनों से उत्तर प्रदेश परेशान है.
लखनऊ में निक्कमी सरकार है-
- अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा राहुल बाबा मांगते है तो मैं जवाब देता हूं.
- नरेंद्र मोदी ढाई साल में 93 योजनाएं लाये है.
- ये बुन्देलखण्ड में फसल बीमा लेकर आये है.
- ये जो सरकार है लखनऊ में निक्कमी सरकार है.
- अमित शाह ने कहा उत्तर प्रदेश की कोई योजना बिजली की तरह आगे नही बढ़ती है.
- उखाड़ कर फेंक दो इस बार भाजपा की सरकार बना दो.
- 11 तारीख को एक बजे सपा की सरकार ख़त्म हो जायेगी
- अमित शाह ने कहा डूब मरो अखिलेश चुल्लू भर पानी में डूब मरो.
- जो महिलाओं का बलात्कार करता है उसका प्रचार करने जाते हो.
- गायत्री प्रसाद यहाँ है, आजम यहाँ है, अतीक अहमद भी यहाँ है, शिवपाल भी यहाँ है.
- अब यूपी वाले जाये तो कहा जाये.
- हमने यूपी के विकास के लिए योजना बनाई है.
- संकल्प पत्र तैयार किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें