जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, प्रचार आक्रामक होता जा रहा है. बीजेपी ने अब अखिलेश यादव सरकार को निशाना बनाते हुए कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हमला बोलना शुरू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने गायत्री प्रजापति को बलात्कार मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसको चुनाव में बीजेपी भुनाने की कोशिश में जुट गई है.
गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेस के जरिये अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. अमित शाह ने बढ़ते अपराध को लेकर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा है.
खनन माफियाओं के लिए वोट मांग रहे हैं अखिलेश- अमित शाह:
- अमित शाह ने कहा कि मैं अखिलेश से पूछना चाहता हूँ कि आपने गाँव में 24 घंटे बिजली पहुंचा दी है क्या
- उन्होंने कहा कि उस कांग्रेस पार्टी से सपा ने गठबंधन किया, जिसका राम मनोहर लोहिया ने पूरा जीवन विरोध किया.
- शाह ने कहा कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है
- अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास के नाम पर 5 साल में अखिलेश ने कुछ नहीं किया.
- अखिलेश यादव के कार्यकाल में अपराध बढ़ा है.
- उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री पर FIR दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट आदेश दे रहा है और अखिलेश कहते हैं कि काम बोलता है.
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जाति और धर्म के आधार पर लोगों की मदद करते हैं.
- मुज़फ्फरनगर और मथुरा कांड अखिलेश यादव के लिए धब्बा है.
- उन्होंने कहा कि बुलंदशहर बलात्कार मामले में अखिलेश निष्क्रिय थे.
- अखिलेश ने कभी यूपी की भलाई के लिए काम नहीं किया.
बीजेपी की सुनामी आने वाली है: अमित शाह
- अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
- बीजेपी ही सरकार बनाकर यूपी को विकास के मार्ग पर ले जाएगी.
- अमित शाह ने कहा कि यूपी की जनता के लिए वो कुछ करना चाहते हैं.
- सरकार बनते ही यूपी को विकास के रास्ते पर लाने में बीजेपी सफल होगी.
- अपराध चरम पर रहा है इसलिए इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जायेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें