घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, ओम माथुर इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे. ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के नाम से बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया गया. ब्रजेश पाठक भी इस दौरान मौजूद हैं. योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में मौजूद हैं. बीजेपी के घोषणापत्र जारी किये जाने के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंच से संबोधन शुरू किया.
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि-
- यूपी में 10 करोड़ लोगों से हमने जनसंपर्क किया है
- यूपी में चप्पे चप्पे पर हमारे कार्यकर्ता मौजूद हैं.
- अगली सरकार यूपी में बीजेपी की बनने जा रही है.
- उत्तर प्रदेश को सुशासन की बहुत ही आवश्यकता है
- यूपी में भ्रष्टाचार सिर्फ भाजपा ही दूर कर सकती है.
- देश के सबसे बड़े प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है.
- हमें राजस्थान में मौका मिला और हमनें वहां विकास किया.
- हमें एक बार यूपी में भी मौका दीजिये.
- जो भी बुनियादी काम है वो सभी पूरे किये जायेंगे.
- यूपी ने लोकसभा चुनाव में हमें अप्रत्याशित सीटें दी.
- पीएम मोदी भी यूपी में ही सांसद हैं.
- हम विकास के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अखिलेश पर बोला हमला:
- यूपी में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है.
- बुलंदशहर जैसी शर्मनाक कांड हुए.
- खनन-माफिया भरे पड़े हैं सरकार में और इन सभी का जवाब अखिलेश यादव को देना पड़ेगा.
- यूपी की स्थिति के बारे में बहुत ज्यादा नहीं कहना चाहता हूँ.
- यूपी में भाजपा एक ऐसी सरकार बनाना चाहती है जो प्रदेश को आगे लेकर आये.
- 15 सालों से जो पीड़ा यूपी के लोग झेल रहे हैं, उससे मुक्ति मिले.
- हमें बहुमत से सरकार बनाने का मौका दीजिये, हम विकास करके दिखाएंगे.
- हमनें परिवारवाद की राजनीति नहीं की है.
- हमनें विकास की राजनीति की है.