बीजेपी को यूपी और उत्तराखंड चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी के दिल्ली स्थित कार्यालय पर बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इन समर्थकों की मांग है कि कांग्रेस और अन्य दलों से आये प्रत्याशियों को बीजेपी टिकट दे रही है, जबकि अपनी ही पार्टी के नेताओं की अनदेखी की जा रही है.
जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक पर बीजेपी समर्थक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की खिल्लियाँ उड़ा रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को टैग कर हजारों की संख्या में ट्वीट किये जा रहे हैं. इस समर्थकों की मांग है कि बाहरी दलों से आये नेताओं के बजाय बीजेपी अपने नेताओं को टिकट क्यों नहीं दे रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए ट्विटर पर ट्रोल:
BJP will certainly & definitely lose in UP. Sad but true….BJP's defeat is the need of the hour for their introspection & their ego to die. https://t.co/tAP2ZY9f65
— Voice of Assam (@VoiceOfAxom) January 19, 2017
ये सभी समर्थक बीजेपी की लिस्ट में बाहरी दलों के नेताओं को टिकट दिए जाने के खिलाफ हैं. इनका कहना है कि बिहार और दिल्ली के चुनाव से पार्टी कोई भी सबक नहीं ले रही है.
You've got no supporters left on ground, no volunteers left in social media. Now hire them from some other parties https://t.co/oMJ1QNRf8D
— Neelu 🐘 (@DrNeelakshiG) January 19, 2017
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को टिकट वितरण में देरी का भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. समर्थकों में गुस्सा है और वो जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर अपने प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
Blind Bhakts should now start pouring out stuff like how losing UP is a masterstroke/strategy by PM Modi & RSS for securing larger goals!
— Rish (@rishindic) January 17, 2017
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी के बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों के बाद अमित शाह के प्रति सोशल मीडिया पर गुस्सा फुट पड़ा था.
Congrats Bhakton!
Never ever raise a finger on a Cong man's character as you don't know of the future. @AmitShah #CongMukhtBharat ? https://t.co/uwrRgwmskn— Rita 🇮🇳 (@RitaG74) January 18, 2017
समर्थक ये पूछते नजर आये कि नारायण दत्त तिवारी और उनके पुत्र को बीजेपी में शामिल क्यों किया जा रहा है.
https://twitter.com/Mukt_Mann/status/821562442304094208
टिकटों में देरी को भी समर्थक पार्टी के लिए अच्छा नहीं मान रहे हैं और उनका कहना है कि जल्द से जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जानी चाहिए.
उत्तराखंड में भाजपा ७० में से ६० सीटें जितती दीख रही थी लेकिन टिकट वितरण में @अमित शाह ने ऐसा चक्कर फँसा दिया समीकरण उलझ गया है।
— विदुरनारायण त्रिपाठी (@vidurnarain) January 20, 2017