केंद्रीय परिवार कल्याण मंत्री अनुप्रिया पटेल बुधवार को बुंदेलखंड के ललितपुर दौरे पर थीं। यहां ललितपुर के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों को जमकर कोसा। अनुप्रिया ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को अखिलेश सरकार ठीक से लागू नहीं कर रही है। इस दौरान उन्होने बताया कि अपना दल, भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा। हालांकि अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
लाठीचार्ज को बताया आवाज दबाने की कोशिशः
- अनुप्रिया ने कहा, ‘अखिलेश सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों पर या तो लाठीचार्ज करवाती है।
- या तो फिर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज करवा देती है।
- इस दौरान उन्होंने लखनऊ में विधानसभा घेराव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा।
- प्रदेश सरकार उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज को लाठी के दम पर दबाने के प्रयास कर रही है।
- इसका जीता जागता उदाहरण लखनऊ में देखने को मिला, जहां पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा।
- अखिलेश सरकार को पता कि जनता 2017 चुनाव में उसे सत्ता से बेदखल कर देगी।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर लखनऊ में दर्ज हुआ मुकदमा
घबरा गई है सरकारः
- अनुप्रिया ने कहा कि समाजवादी सरकार बुरी तरह से घबरा गई है।
- सरकार न पिछले साढ़े चार सालों में जनहित का कोई भी काम नहीं किया।
- बुदेंलखण्ड को स्वास्थ सुविधाएं मुहैया कराने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यहां की समस्या से केन्द्र सरकार परिचित है।
- स्वास्थय मंत्रालय बुंदेलखण्ड में दवाइयों व अन्य व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं आने देगी।
राजनीति के गिरते स्तर से महिलाओं की अस्मिता पर खतरा: अनुप्रिया