लखनऊ की कैंट सीट से अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने की ख़बरों के बाद से ये सीट ‘ख़ास’ बन गई है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी सीट से चुनाव लड़ने के साथ कर रही हैं. वहीँ इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुकीं और वर्तमान में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने वाली रीता बहुगुणा जोशी अपर्णा यादव के सामने हैं.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई रीता बहुगुणा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. रीता बहुगुणा इस सीट से 2012 में MLA चुनी गई थीं जब पूरे प्रदेश में सपा की लहर थी. इस सीट पर सपा को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था. लेकिन अब इस सीट से अपर्णा के मैदान में आने से समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं. आज दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के साथ ही जुबानी जंग का आगाज रीता बहुगुणा ने कर दिया.
अपर्णा पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप:
- रीता बहुगुणा जोशी ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही अपर्णा यादव पर निशाना साधा.
- उन्होंने कहा कि अपर्णा ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है.
- अपर्णा ने खुलेआम आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाई हैं.
- रीता बहुगुणा ने कहा कि नियमों को ताक पर रखते हुए अपर्णा के साथ ज्यादा लोग नामांकन के वक्त कमरे में मौजूद थे.
- उन्होंने कहा कि कैंट की सीट पर भाजपा जीत का परचम लहराएगी.
- सपा सरकार के शासनकाल में प्रदेश गुंडाराज से त्रस्त रहा है.
- माफियाराज से जनता परेशान है और जनता इस चुनाव में सपा को सबक सिखाएगी.