उत्तर प्रदेश चुनाव में दबंगों द्वारा जबरन वोट डलवाने के बहुत से मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार यह आरोप यूपी पुलिस के एक अधिकारी पर लगा है। इस वाक्ये के बाद उत्तर प्रदेश के चुनाव में यूपी पुलिस की भूमिका पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इससे पहले भी बीजेपी व अन्य पार्टियां यूपी के डीजीपी व कई अन्य आधिकारियों को हटाने की मांग कर चुके है।
औरैया में सीओ की दबंगई
- यूपी पुलिस पर जबरन वोट डलवाने का यह आरोप औरैया के एक गांव में ग्रामीणों लगाया है।
- यह दो महिलाओं ने क्षेत्र की सर्कल ऑफिसर(सीओ) पर वोट के लिए जबरदस्ती करने का गंभीर आरोप लगाया है।
- इसका एक वीडियो भी सबूत के तौर पर सामने आया है।
- इस वीडियो में औरैया जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के भरतौल गाँव में रहने वाली महिलाओं ने सीओ पर आरोप लगाया है।
- यह दोनों महिलाएं सरकारी रसोइये व रोजगार सेवक के रूप में काम करती है।
- महिलाओं का आरोप है कि उन्हें सीओ ने उसके कहने पर वोट न देने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी।
- महिलाओं को सीओ की धमकी के आगे मजबूर होकर उसके अनुसार वोट करना पड़ा।
ग्रामीण वोट का कर रहे बहिष्कार
- औरैया जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के भरतौल गाँव में रहने वाले ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।
- उनका कहना है कि सरकार ने उनके क्षेत्र में विकास के नाम पर सड़क तक नहीं दी।
- ऐसे में उनका कहना है कि सड़क नहीं तो, वोट नहीं।
- गांव वालों का आरोप है कि सीओ ने काम पर गई दोनों महिलाओं को धमकी देकर वोट डालवा दिया।
औरैया-सदर विधानसभा क्षेत्र के भरतौल गाँव में CO साहब ने सरकारी रसोइये व रोजगार सेवक को वोट न देने पर नौकरी से निकालने की दी धमकी @Uppolice pic.twitter.com/WOmGzLqs8b
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 19, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें