कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सपा के दिग्गज नेता आजम खान का बड़ा बयान आया है. आजम खान ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की आवश्यकता नहीं है. कांग्रेस का सपा में विलय हो जाना चाहिए.

कांग्रेस के पास प्रत्याशियों की कमी:

  • सपा के दिग्गज नेता ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
  • गठबंधन के लिए कांग्रेस और सपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है.
  • इसी बीच आजम खान ने कहा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की आवश्यकता नहीं है.
  • कांग्रेस का सपा में विलय हो जाना चाहिए.
  • कांग्रेस के पास विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी नहीं है.
  • सपा विधानसभा चुनाव में 400 सीट जीतकर सत्ता में दोबारा आयेगी.
  • आजम खान का बयान उस वक्त आया है जब राज बब्बर ने भी गठबंधन की बात को नकार दिया था.
  • राज बब्बर ने कहा था कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है.
  • आजम खान ने राज बब्बर के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
  • गठबंधन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
  • लेकिन दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग अभी थमी नहीं है.
  • कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गठबंधन कर चुनाव में उतरने की कोशिश में जुटी हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें