Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

कांग्रेस ने रायबरेली की बछरांवा सीट को होल्ड किया!

bachhranwan seat

सपा के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस सीटों के बंटवारे को लेकर पशोपेश में है. अमेठी और रायबरेली जैसी जगहों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा को लेकर पार्टी की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. इसी में पार्टी ने ऐलान किया है कि रायबरेली की बछरांवा सीट को होल्ड पर रखा जायेगा. इसके अलावा रायबरेली की सभी सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला एक साथ किया जायेगा.

पार्टी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि बछरांवा सीट को होल्ड पर रखा जा रहा है. ये एक सुरक्षित सीट है जहाँ से सुशील पासी को उम्मीदवार बनाया गया था.

गठबंधन के बाद कांग्रेस को अमेठी और रायबरेली में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. अमेठी को लेकर भी मामला काफी हद तक मुश्किलों भरा था. ऐसे में पार्टी अब कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है और पार्टी अब एक साथ उम्मीदवारों के नाम तय करेगी.

बता दें कि गठबंधन के बाद अमेठी और रायबरेली की सीटों को लेकर विवाद शुरू हो गया था. 2012 चुनाव में सपा ने यहाँ सेंध लगाई थी जबकि कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस के प्रत्याशियों को उम्मीदवार ना बनाया जाना उनके लिए हैरानी भरा निर्णय था. सपा-कांग्रेस के गठबंधन में कांग्रेस 105 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है.

Related posts

सातवें चरण में यहां की खराब हुईं EVM मशीन, बाधित हुआ मतदान!

Sudhir Kumar
8 years ago

मायावती की ‘महारैली’ विपक्षी दलों के लिए बन रही है मुसीबत!

Kamal Tiwari
9 years ago

अब यूपी में कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं करेंगी प्रियंका गांधी!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version