उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब छठे और सातवें चरण के चुनाव होने बाकी हैं, जिसके तहत सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती गुरूवार को चंदौली में जनसभा संबोधित करने पहुंची। यहां उन्होंने जमकर विरोधियों पर निशाना साधा।
बीजेपी और सपा पर बरसी मायावती
- मायावती ने कहा कि चंदौली की सभी सीटों पर बसपा को ही जीत मिलेगी।
- उन्होंने कहा कि सपा और बीजेपी यूपी की जनता से खोखलें दावें कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी सपा से मिले हुए है।
- इसलिए 2014 से ही वह केवल मूक दर्शक बने हुए हैं।
- साथ ही नोटबंदी के फैसले से जनता को लाइन में खड़ा कर दिया।
- मायावती ने जनसभा के दौरान कहा कि जनता को तय करना है कि वह किसे वोट दें।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
- उन्होंने कहा कि जनता कानून स्थापित करने वाली बसपा को वोट दें।
- उन्होंने कहा कि इसका फैसला जनता को इसी चुनाव में करना होगा।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में शुरू से ही भ्रष्टचार और अपराध व्याप्त रहा है।
- विकास के आधे कामों का जमकर प्रचार-प्रसार किया, जिससे प्रदेश का धन व्यर्थ हुआ।
- उन्होंने कहा कि सपा उन कामों को अपना बता रही है, जिसकी शुरूआत बसपा सरकार की थी।