उत्तर प्रदेश में चार चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने पिछले मतदान आकड़ों को ध्वस्त करते हुए, मतदान के नये रिकॉर्ड कायम किए हैं। अब सभी राजनीतिक दल पांचवे व आगामी सभी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को देवरिया में जनसभा करने पहुंची थी। जहां उन्होंने बीजेपी और सपा पर जमकर हमला किया।
फिर बहका रही बीजेपी
- मायावती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह लोकसभा चुनाव की तरह ही वादें कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि अमित शाह दूध-दही के नाम पर फिर जनता को बहकाने को कोशिश कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि अमित शाह यह कह रहे हैं कि सरकार बनने पर दूध-दही की नदियां बहा देंगे।
- लेकिन इससे पहले वह बताएं कि बीजेपी शासित कितने राज्यों में दूध-दही की नदियां बह रही है।
- साथ ही जवाब दें कि अपने यूपी में 6 साल के शासन काल में यूपी में कितनी दूध-दही की नदियां बहाईं थी।
- मायावती ने कहा कि ये बताएं कि बीजेपी शासित राज्यों में कितने कत्लखाने बंद करवाए हैं।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह हाल हो चुका है कि वह गलत बयानबाजी कर रही है।
बीजेपी खत्म कर देंगी आरक्षण
- मायावती ने कहा कि बीजेपी आरक्षण विरोधी है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आते ही आरएसएस के साथ मिलकर यूपी में आरक्षण खत्म कर देगी।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी फिलहाल देश में मुस्लिमों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
- साथ ही तीन तलाक जैसे मुद्दों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
जनता अपने वोट का सही फैसला करें
- मायावती ने जनसभा के दौरान कहा कि जनता को तय करना है कि वह किसे वोट दें।
- जनता सब कुछ देख रही है, उसे पता है कि कौन उनका हितैशी है।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
- साथ ही कहा कि जनता को तैय करना है कि वह सपा-कांग्रेस के दागी चेहरे को वोट देंगे,
- या कानून स्थापित करने वाली बसपा को वोट देंगे।
- उन्होंने कहा कि इसका फैसला जनता को इसी चुनाव में करना होगा।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में शुरू से ही भ्रष्टचार और अपराध व्याप्त रहा है।
- विकास के आधे कामों का जमकर प्रचार-प्रसार किया, जिससे प्रदेश का धन व्यर्थ हुआ।
- उन्होंने कहा कि सपा उन कामों को अपना बता रही है, जिसकी शुरूआत बसपा सरकार की थी।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में केवल सरकारी अधिकारी ही थोक के भाव बदलते रहे हैं।
सपा परिवार ही पहुंचा रहा पार्टी को नुकसान
- मायावती ने कहा कि सपा नेता मुलायम ने पुत्र मोह की वज़ह से शिवपाल यादव को नजरआंदाज किया है,
- इससे शिवपाल खेमा बेहद खफा है और सपा को नुकसान पहुंचाएगा,
- इनका अपना बेस वोट दो खेमों में बटकर रह जाएगा।
- ऐसे में सपा को वोट देकर जनता अपना वोट खराब न करें।