बहुजन समाज पार्टी युवा पीढ़ी को लुभाने के लिए और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपने विरोधियों पर बढ़त बनाने के लिए एक ऑनलाइन वीडियो कैंपेन जारी करने वाली है.’बहनजी को आने दो’ बहुत प्यारी अवधि साबित हो रही है.
भारत की सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में आगामी चुनाव
- उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में होंगें.जो 11 फरवरी से आठ मार्च तक चलेंगें.
- मायावती का नया एजेंडा विभाजित समाजवादी पार्टी को हराना होगा.
- भाजपा और कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला बहनजी अक्सर करती रहती हैं.
- साठ वर्षीय मायावती दलितों की पुरातन चैंपियन रह चुकी हैं.
- मायावती चार बार मुख्यमंत्री बन चुकी हैं.
बसपा की सोशल मीडिया द्वारा तैयार किया गया वीडियो
- बहुजन समाज पार्टी की सोशल मीडिया टीम द्वारा तैयार वीडियो.
- ट्विटर,फेसबुक,व्हाट्सएप,यूट्यूब पर ये वीडियो जल्द आयेगा.
- “बहनजी को आने दो” वीडियो समाजवादी पार्टी का ‘काम बोलता है” को बड़ी टक्कर देगा.
- भाजपा ने चुनावों के लिए अपनी टैग लाइन बना राखी है.
- ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार अबकी बार मोदी सरकार’
- मायावती ने इससे पहले चुनावों में प्रचार के लिए रैली,पोस्टर्स,लीफ्लेट्स और बुकलेट्स का ही प्रयोग किया है.
- सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करने से मायावती ने साफ़ इनकार किया था.
- दलित वर्ग का गरीब और पिछड़े इलाकों में रहने के कारण ये एजेंडा अपनाया गया था.
बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर चल रहे एकाउंट्स
- बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर ढेर सारे एकाउंट्सबना रखे हैं.
- बसपा द्वारा की गयी जन सभाओं का लेखा जोखा पल भर में कई लोगों तक पहुँच जाता है
- बसपा द्वारा चलाई गयी ट्विटर सीरीज जैसे लेट डॉटर्स स्माइल,फुलफिल यूथ ड्रीम्स.
- जैसे ट्विटर हैंडल्स बसपा के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं.
- बसपा की गौरव गाथा बयान करती शोर्ट फिल्म्स को भी दर्शाया जाएगा.
- बसपा द्वारा एलीडी फिट गाड़ियों द्वारा इन फिल्मों को दर्शाया जाएगा.
- बहुजन समाज पार्टी ने इन कामों को करवाने के लिए एक एजेंसी हायर की है.
मायावती का 17 जनवरी से बवंडर अभियान की शुरुआत होगी
- 17 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना के साथ.
- बसपा सुप्रीमो मायावती एक बवंडर अभियान की शुरुआत करेंगीं.
- अलग-अलग जिलों में साठ से अधिक बैठकों को संबोधित करेंगीं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें