यूपी चुनाव में भारी जीत दर्ज करने वली बीजेपी ने अभी तक सीएम के नाम की घोषणा नहीं की है. 18 मार्च को इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है और यूपी को नया सीएम मिलने की उम्मीद है.
बीजेपी विधायकों की बैठक कल:
- इस बीच कल बीजेपी के सभी चुने हुए विधायक लोकभवन में बैठक करेंगे.
- ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद विधायक दल के नेता को लेकर आम सहमति बन जाएगी.
- उत्तराखंड में भी कमोवेश यही स्थिति है और वहां भी सीएम के नाम को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है.
- हालाँकि सूत्रों की मानें तो त्रिवेंद रावत को उत्तराखंड और मनोज सिन्हा को यूपी की कमान दिए जाने को लेकर पार्टी आलाकमान गंभीर है.
- सूत्रों की मानें तो दोनों राज्यों के लिए इन दो नामों पर सहमति बन सकती है.
बता दें कि योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह के नामों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या का नाम भी इस रेस में बताया जा रहा है तो वहीँ राजनाथ सिंह ने इसे बकवास बताया है. यूपी और उत्तराखंड में अभी तक पार्टी ने सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की है, जिसके बाद विपक्षी दल भी अब बीजेपी पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें