बलिया की बांसडीह सीट से केतकी सिंह के टिकट काटे जाने की ख़बरों ने उनको समर्थकों को परेशान कर दिया. भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने 2012 में चुनाव लड़ा था. सपा सरकार में मंत्री रहे रामगोविंद चौधरी भी इसी सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं.
भासपा-भाजपा गठबंधन ने बढ़ाई केतकी सिंह की मुश्किलें:
- बीते दिनों भाजपा और भासपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठक हुई.
- इस मीटिंग के बाद भाजपा और भासपा के बीच 8 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर सहमति बनी है.
- ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि बांसडीह सीट पर भासपा अपना उम्मीदवार उतारेगी.
- भासपा ओमप्रकाश राजभर के बेटे को बांसडीह से चुनाव में उतार सकती है.
- सूत्रों के अनुसार, पार्टी आलाकमान केतकी सिंह को किसी और विधानसभा से टिकट दे सकता है.
बीजेपी शाम 6 बजे करेगी दूसरी लिस्ट जारी:
- बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज शाम 6 बजे जारी होने की संभावना है.
- लेकिन टिकट काटे जाने के अंदेशे के बाद केतकी सिंह के समर्थक पर उतर आये.
- उन्होंने भाजपा नेत्री के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और टिकट दिए जाने की मांग की.
- बता दें कि भाजपा ने बलिया की एक सीट पर अभी तक उम्मीदवार का नाम घोषित किया है.
- सियासी गलियारे में कयासों के बादल तभी छंटेंगे जब बीजेपी दूसरी लिस्ट सार्वजनिक होगी.
भासपा शाहगंज से अजीत सिंह राणा को और जहूराबाद से ओम प्रकाश को चुनाव में उतार सकती है. इसके अलावा जखनियां, बांसडीह, मऊ, अजगरा, रामकोला और आजमगढ मेहनगर से भी भासपा अपने उम्मीदवार खड़े कर सकती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें