सोमवार के दिन बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. बाकी बची सीटों की घोषणा आज दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद होगी. आज दिल्ली में बीजेपी की बैठक होगी. इस बैठक के बाद ही यूपी और उत्तराखंड के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होगी.
सोमवार को जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये 149 नामों की सूची जारी की थी. जिनमें अधिकांश वर्तमान विधायकों के नाम थे. लेकिन बीजेपी की मुश्किल ये है कि अन्य दलों से भी कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में पार्टी को कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में दिक्कत आ सकती है.
सत्ता में वापसी की उम्मीद में है बीजेपी:
- यूपी में लम्बे समय से बीजेपी सत्ता से दूर रही है.
- परिवर्तन यात्रा के दौरान बीजेपी के नेता बहुमत से सरकार बनाने के दावे करते रहे हैं.
- लेकिन अभी तक नामों की घोषणा ना हो पाना पार्टी के लिए चिंता का सबब बना हुआ है.
- टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में अंदरूनी मतभेद भी दिखाई दिया है.
- सूत्रों के अनुसार, अन्य दलों से आये नेताओं को भी टिकट मिलने की संभावना है.
- पहली लिस्ट जारी होने से पहले लम्बी बैठक चली थी.
- रविवार देर रात तक चली बैठक के बाद सोमवार को लिस्ट जारी की गई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें