14 फरवरी को ओडिशा में स्थानीय निकायों के चुनाव नतीजों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब महाराष्ट्र निकाय चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से बाग-बाग हुई बीजेपी जश्न मनाने जा रही है। कल यानी 25 फरवरी को बीजेपी पूरे देश में इसका जश्न विजय दिवस के रूप में मनाएगी। बीजेपी ने इस जीत का श्रेय नोटबंदी को दिया, कहा कि यह निगम और स्थानीय निकायों में मिली जीत नोटबंदी पर जनता का समर्थन है।
बीजेपी यूपी के मतदाताओं को देगी संदेश:
- बीजेपी 25 फरवरी को विजय दिवस के रूप में देशभर के जिला मुख्यालयों में जश्न मनाएगी।
- साथ ही बीजेपी यूपी विधानसभा चुनाव के तीन चरणों से ठीक पहले जश्न मनाकर यूपी के मतदाताओं को देगी संदेश।
- पार्टी ने कहा कि पूर्वी यूपी के जनता को बताया जायेगा कि कैसे महाराष्ट्र और उड़ीसा के लोगों ने बीजेपी का समर्थन किया है।
- आगे कहा कि हम जनता से कहेंगे कि जैसे बीजेपी पूरे देश में जीत रही है आप भी समर्थन करें।
अपने दम पर लड़ते हुए हांसिल की जीत:
- गौरतलब है कि बीएमसी चुनावों में बीजेपी ने पहली बार अकेले दम पर लड़ते हुए 82 सीटें हासिल की हैं।
- इस चुनाव में शिवसेना ने 84 सीटें जीतकर विजयी हुई है।
- मुंबई की बृहन्मुंबई महानगरपालिका के चुनावों में बीजेपी शिवसेना से सिर्फ तीन सीटों से पीछे रही।
- इसके साथ ही बीजेपी पार्टी ने महाराष्ट्र के निगम चुनावों में नौ में से आठ प्रमुख नगरपालिकाओं में भी जीत दर्ज की है।
बीएमसी चुनाव में सबसे अच्छा प्रदर्शन:
- महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव में भाजपा का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
- बीजेपी पांच साल पहले 31 सीटों पर सिमट गई थी।
- वहीं इस चुनाव में 52 सीटों पर जीत हासिल करने के साथ कांग्रेस दूसरे स्थान पर थी।
- अबकी बार कांग्रेस को नंबर तीन पर खिसक गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को नौ तो राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सिर्फ सात सीटों से संतोष करना पड़ा।
- एआईएमआईएम को तीन, समाजवादी पार्टी को छ:, अखिल भारतीय सेना को एक और अन्य को चार सीटें मिली हैं।
बीजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर कर रही दावेदारी:
- ज्ञात हो कि इससे पूर्व 14 फरवरी को ओडिशा में स्थानीय निकायों के चुनाव जीतकर बीजेपी ने सबको हैरत में डाल दिया।
- जिला परिषद के पहले चरण के चुनाव में बीजेपी सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के बाद दूसरे नंबर पर आई।
- बीजेपी ने इस चुनाव में कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेलते हुए विपक्ष का स्थान ले लिया है।
- जिला परिषद की 188 सीटों के लिए हुए पहले चरण के चुनाव में बीजेडी ने 96 सीटें जीतीं।
- जबकि इस चुनाव में बीजेपी ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की।
- वहीं कांग्रेस सिर्फ 11 सीटों पर सिमट गई।
- पांच साल पहले हुए चुनाव में जिला परिषद की 851 सीटों में से बीजेडी को 651 सीटें मिली थीं और कांग्रेस को 126।
- उस वक्त बीजेपी सिर्फ 36 सीटों पर दावेदारी कर पाई थी।
- बीजेपी ने कालाहांडी में सभी 9 जिला परिषद सीटें जीतीं।
- बीजेपी के इस प्रदर्शन के बाद 2019 में होने वाले अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेता दावे करने लगे है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 up assembly election
#2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#25 February vijay diwas
#25 फरवरी को विजय दिवस
#BJP
#bjp celebrate vijay diwas
#bjp give message before up three phase polls
#bjp will messages
#India
#Maharashtra civic election
#Orissa district council elections
#उड़ीसा जिला परिषद चुनाव
#बीजेपी देगी संदेश
#बीजेपी मनाएगी विजय दिवस
#भारतीय जनता पार्टी
#महाराष्ट्र
#महाराष्ट्र निकाय चुनाव
#यूपी चुनाव में तीन चरण के पहले चुनाव से पहले देगी संदेश