उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी दल के के नेता विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए धुआंधार रैली व जनसभा कर रहे हैं। सभी नेता जनसभा के दौरान विरोधियों पर जमकर वार कर रहे हैं। ऐसे में वह कई बार ऐसे बयान दे रहे हैं जिसपर दूसरे दल के नेता इस पर चुटकी ले रहे हैं व पलटवार भी करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी के बयानों को लेकर लालू यादव को अक्सर पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है लेकिन अब उनके बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 22 फरवरी 2017 को एक ज्ञापन मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा है।
लालू यादव को लेकर बीजेपी पहुंचा चुनाव आयोग:
- भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक व प्रशासनिक कार्य प्रमुख कुलदीप पति त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 से शिकायत की।
- शिकायत में कहा कि लालू प्रसाद यादव पीएम मोदी व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।
- आगे कहा कि लालू यादव को दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले खुद के गिरबान में झांकना चाहिए।
- लालू खुद चारा घोटाला मामले में दोषी सिद्ध हुये हैं और सजायाफ्ता हैं।
- आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव संविधान के अनुसार चुनाव लड़ने के आयोग्य घोषित है।
- साथ ही उनकी पार्टी का उ0प्र0 में कोई वजूद नहीं है।
- इसके बाद भी वह उ0प्र0 में चुनाव के समय आकर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने का कार्य कर रहे है।
- विजय बहादुर पाठक ने कहा की राजद की मान्यता ही रद्द होनी चाहिए व लालू के प्रदेश में आकर इस प्रकार बयान देने पर रोक लगनी चाहिए।
- साथ ही आचार संहिता उल्लघंन करने के लिए लालू यादव पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें