उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। पूर्वांचल के 7 जिलों में 49 सीटों पर मतदान जारी है। आमजन के साथ ही राजनीतिक दिग्गज भी अपने मत का प्रयोग कर रहे है। इसी क्रम में राजनीतिक दलों ने आगामी व अंतिम चरण के लिए तैयारियां और तेज कर दी है। पूर्वांचल में ही सातवें चरण के 7 जिलों की 40 सीटों सबकी नज़र लगी हुई है।
जनसभा कार्यक्रंम
- सातवें चरण के लिए बीजेपी ने अपनी कोशिशें और तेज कर दी है।
- बीजेपी के सभी दिग्गज नेता सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में ऊतर चुके हैं।
राजनाथ सिंह
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभाएं करेंगे।
- गृहमंत्री सबसे पहले 12.30 बजे सोनभद्र के दुद्धी में जनसभा करेंगे।
- इसके बाद 2.10 बजे गाजीपुर के मनपुर करंडा में जनसभा संबोधित करेंगे।
मनोज तिवारी
- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी सोनभद्र और गाजीपुर मौजूद रहेंगे।
- मनोज तिवारी 1 बजे मिर्जापुर में जनसभा संबोधित करेंगे।
- इसके बाद 2.10 बजे सोनभद्र और 3.30 बजे गाजीपुर के जंगीपुर में जनसभाएं संबोधित करेंगे।
केशव प्रसाद मौर्या
- यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या शनिवार को जौनपुर के दौरे पर है।
- केशव प्रसाद मौर्या पीएम नरेंद्र मोदी के जौनपुर दौरे में उनके साथ रहेंगे।
स्वाति सिंह
- बीजेपी की प्रत्याशी व महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वाति सिंह भी वाराणसी में दो जनसभाएं करेंगी।
- स्वाति सिंह पहली जनसभा सेवापुरी और दूसरी शिवपुर में संबोधित करेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें