यूपी में चुनाव 11 फ़रवरी से प्रारंभ होने हैं जिसके परिणाम 11 मार्च को घोषित किये जायेंगे. यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया. इस अवसर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं. उन्होंने बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र के नाम लोक कल्याण संकल्प पत्र की घोषणा की.
घोषणा पत्र की ख़ास बातें!
यूपी चुनाव 2017 के घोषणापत्र के बारे में अमित शाह ने बताया. उन्होंने कहा कि गरीबों और किसानों की बुनियादी सुविधाओं को घोषणापत्र में जगह दी गई है. उन्होंने बताया कि मुद्दों में लोक कल्याण संकल्प पत्र बांटा गया है.
ये है बीजेपी का यूपी की जनता से वादा:
- सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाई फाई की सुविधा दी जायेगी.
- एक साल तक लैपटॉप के साथ 1 जीबी डाटा मुफ्त दिया जाएगा.
- 5 साल में 70 लाख रोजगार पैदा करने का वादा.
- 20 दिनों में गन्ना किसानों को मिलेगी बकाया राशि
- किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा
- किसानों का फसली कर्ज माफ होगा
- कृषि मजदूरों को 2 लाख का बीमा दिया जायेगा.
- अवैध पशु, कत्लखाने बंद किये जायेंगे
- डायल 100 सुविधा को अपडेट किया जायेगा ताकि 15 मि में पुलिस पहुँच सके.
- 90 प्रतिशत नौकरी यूपी के लोगों को मिले ये सुनिश्चित किया जायेगा.
- शिक्षा मित्रों की समस्या को 6 महीने में हल किया जायेगा.
- 12वीं तक शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी .
- 500 करोड़ का छात्रवृति कोष छात्रों के कल्याण के लिए होगा.
- एंटी-भूमाफिया टास्क हर जिले में तैनात की जाएगी.
- खनन-माफियाओं के लिए भी टास्क फ़ोर्स बनायी जाएगी.
- गरीब कल्याण कार्ड जारी कर गरीबों की मदद करेंगे.
- हर घर तक बिजली पहुँचाने का वादा पूरा करेंगे.
- हर गाँव को तहसील सेंटर से जोड़ा जायेगा.
- 25 हजार गांवों में 5 हजार बैंक सेवाएं देंगे.
- लखनऊ मेट्रो सेवा को विस्तार देंगे.
- यूपी के कई तीर्थस्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी.
- यूपी के कई शहरों में एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू किया जायेगा.
महिला उत्पीड़न के मुद्दे को घोषणापत्र में मिली जगह:
- गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 5 हजार रूपये दिए जायेंगे.
- महिला उत्पीड़न रोकने के लिए महिला अफसरों की तैनाती होगी.
- प्रदेश के हर जिले में 3 महीला पुलिस स्टेशन बनाये जायेंगे.
- ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम महिलाओं की राय ली जाएगी.
- सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलाओं का पक्ष रखेंगे.
- प्रदेश में 6 एम्स हॉस्पिटल बनाने की दिशा में काम किया जायेगा.
- राम मंदिर के मुद्दे पर पार्टी कायम है और संवैधानिक तरीके से ही मंदिर का निर्माण होगा.
- यूपी में 25 नए मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे.
- भर्तियों में इंटरव्यू ख़त्म कर देंगे.
- 150 करोड़ रुपये की लागत से डेयरी विकास की स्थापना की जायेगी.
- 120 दिनों के अन्दर गन्ना किसानों पूरा पैसा दिया जायेगा.
किसानों को भी दी घोषणापत्र में दी जगह:
- किसानों का फसली ऋण शत-प्रतिशत माफ किया जायेगा.
- गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिनों में चेक के जरिये करेंगे.
- भूमिहीन मजदूरों को 2 लाख की बिमा की सुविधा दी जाएगी.
- धान को शत-प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदेंगे.
- घोषणापत्र में बुंदेलखंड को विशेष प्राथमिकता दी गई है.
- पलायन रोकने के लिए अलग टीम बनाई जाएगी.
- हर व्यक्ति की 24 घंटे के अन्दर रिपोर्ट दर्ज करने की सुविधा देंगे.
- 40 हजार से अधिक अपराधी 45 दिनों में जेल में होंगे.