यूपी में चुनाव 11 फ़रवरी से प्रारंभ होने हैं जिसके परिणाम 11 मार्च को घोषित किये जायेंगे. यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी किया. इस अवसर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं.
घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, ओम माथुर इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान पहुंचे. ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के नाम से बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया गया. ब्रजेश पाठक भी इस दौरान मौजूद हैं. योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में मौजूद हैं.
बीजेपी का घोषणा पत्र बहुत खास है लोगों के लिए और हमनें किसानों और गरीबों का खास खयाल रखा है.