गोरखपुर सांसद और महंत योगी आदित्यनाथ का मानना है कि जल्दी ही पाक अधिग्रहित कश्मीर (पीओके) भारत का अभिन्न अंग बन जाएगा। भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर बहुत जल्द भारत का हिस्सा बनेगा। इसके लिए भारत को एक मिशन बनाकर बलूचिस्तान के अधिकारों का खुलकर समर्थन करना चाहिए।
- भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्य नाथ कल शाम रसड़ा स्थित श्री नाथ बाबा रोट पूजन समारोह में थे।
- जहां संवाददाताओं से बातचीत में उन्होने आरोप लगाया कि कश्मीर समस्या के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।
- अगर जवाहरलाल नेहरू की जगह सरदार पटेल को कश्मीर का जिम्मा दिया गया होता तो यह समस्या पैदा ही नहीं होती।
- भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी सीमा को चारों ओर से बेहद मजबूत कर रही है।
- इसी क्रम में पाकिस्तान की सीमा पर भी काफी तेजी से काम हो रहा है।
- योगी ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) बहुत जल्द भारत का हिस्सा बनेगा।
- उन्होंने कहा कि भारत के पीओके की ओर कदम बढ़ाने के मिशन को देखते हुए बलूचिस्तान के लोग काफी खुश है।
मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं, योगी हूं योगी रहूंगा- आदित्यनाथ
बुरी तरह पिट चुका है पाकः
- आतंकी हाफिज सईद के पाकिस्तान सेना से कश्मीर कूच करने के आह्वान पर भी योगी ने प्रतिक्रिया दी।
- योगी ने कहा कि पड़ोसी मुल्क आखिर कितनी बार भारत से मार खाएगा।
- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, वह लड़ाई के मैदान में भारत से चार बार बुरी तरह पिट चुका है।
- आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
- इसके साथ ही वहां हजारा व अहमदिया समुदाय के मुस्लिमों के साथ भी क्रूर व्यवहार किया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें