रविवार का दिन यूपी चुनाव के लिहाज से बहुत व्यस्त रहा है. सुपर सन्डे साबित हो रहे इस रविवार के दिन सभी दलों की रैलियां और सभाएं हो रही है. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अमरोहा में पहुंचे. हसनपुर के नुमाइश ग्राउंड में हो रही जनसभा में अमित शाह ने बीजेपी के घोषणापत्र के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला.
अखिलेश ने यूपी को हत्या बलात्कार लूट चोरी में नम्बर वन बनाया:
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
- शाह ने कहा कि अखिलेश ने यूपी को हत्या बलात्कार लूट चोरी में नम्बर वन बना दिया.
- अखिलेश और राहुल के बारे में शाह ने कहा कि ये दो घोटालेबाज आपको अच्छी सरकार नही दे सकते हैं.
- शाह ने बोला कि यूपी जनता की आँख में अखिलेश धूल झोंकना चाहते हैं.
- अमित शाह ने कहा की ये चुनाव उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने का चुनाव है.
- अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए शाह ने कहा कि 11 मार्च को यूपी के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं.
- जिस दिन यूपी की जनता आपको मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारेगी उसी दिन यूपी के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे.
- शाह ने जनता से अपील की और कहा कि अमरोहा की चारो सीटें जीता दीजिये, अमरोहा के गुंडे खुद भाग जायेंगे.
- शाह ने राहुल-अखिलेश पर हमला बोला और कहा कि एक से अपनी माँ परेशान है तो दूसरे से उसका बाप.
- अमित शाह ने कहा कि इन दोनों से उत्तर प्रदेश की जनता परेशान है.