उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी विरोधियों पर काफी हमलावर हो चुकी है। बीजेपी लगातार समाजवादी सरकार की नाकामियों को निशाना बना रही है। साथ ही अखिलेश यादव पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए गोरखपुर के दौरे पर थे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला किया।
अमित शाह ने विरोधियों पर साधा निशाना
- अमित शाह ने जनसभा में सपा सरकार के अधूरी योजनाओं का मुद्दा उठाया।
- उन्होंने कहा यह पहली सरकार है, जो अधूरी योजनाओं का शिलान्यास करती है।
- उन्होंने कहा कि इस सरकार में लैपटाप भी जाति-धर्म पूछकर दिए गए।
- वहीं उन्होंने कहा कि सपा ने शिक्षा के क्षेत्र में कोई काम नहीं किया।
- प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खराब स्थिति में है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर 12वी तक की शिक्षा मुफ्त की जाएगी।
- साथ ही प्रदेश में सभी छात्रों को लैपटाप दिए जाएंगे।
- वहीं भर्ती मेरिट के आधार पर होगी और इंटरव्यू खत्म किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में चीनी मिलें बंद पड़ी है।
- जिन्हें फिर से चालू कर लोगों को रोजगार दिया जाएगा।