[nextpage title=”अमित शाह” ]
यूपी चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में मतदान हो रहा है. इन इलाकों में जाट समुदाय का वोट निर्णायक साबित हो सकता है. बीजेपी को जाट नेताओं के नाराजगी के कारण चुनाव में पिछड़ने का डर सता रहा है. ऐसे में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने जाट नेताओं से बात की. ये मीटिंग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर हुई जहाँ करीब 200 जाट प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस मीटिंग में अमित शाह द्वारा कही गई बातों का ऑडियो ‘लीक’ हो गया है.
अमित शाह का ऑडियो हुआ लीक:
[/nextpage]
[nextpage title=”अमित शाह” ]
अमित शाह हर प्रकार से जाटों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. इस ऑडियो से जो बातें निकालकर सामने आयी हैं वो स्पष्ट इशारा करती हैं कि अमित शाह और बीजेपी किस प्रकार जाटों के वोट को लेकर परेशान है.
https://youtu.be/xyrk8QXFldQ
- अमित शाह ने कहा कि वो जाट वर्ग को कभी नाराज नहीं कर सकते हैं.
- जाट ने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है.
- 2014 चुनाव का उदहारण देते हुए अमित शाह ने कहा कि ये समर्थन दोबारा चाहिए.
- अमित शाह ने कहा कि जाटों को अधिक टिकट दिया गया है.
- उन्होंने कहा कि जाट बीजेपी के साथ नहीं तो किसके साथ जायेगा.
- साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ नहीं जाकर चुनाव में जीत हासिल कर अन्य दलों के साथ जाने का क्या फायदा.
- इसके अलावा अमित शाह ने अजित सिंह पर भी सवाल उठाये.
- उन्होंने कहा कि जाटों का प्रतिनिधित्व करने की बात करने वाले अजित सिंह ने आजतक क्या किया.
- अमित शाह ने साफ़ तौर कहा कि वो जाट वर्ग को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.
- उनकी नाराजगी से बीजेपी को नुकसान होगा.
- बीजेपी बिना जाट वोट के जीत नहीं पायेगी .
- लेकिन जाटों को भी इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.
- उन्होंने कहा कि जाटों को कोई फायदा आजतक वर्तमान सपा सरकार ने नहीं दिया.
- अमित शाह ने कहा कि यूपी सरकार ने जाटों को परेशान ही किया गया.
- मीटिंग में अमित शाह ने जाटों को साथ आकर बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की.
[/nextpage]