उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। प्रदेश के 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं सभी राजनीतिक दल आगामी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरूवार को यूपी के दौरे पर हैं, उन्होंने चुनावी प्रचार के कार्यक्रम के तहत महरागंज में जनसभा की।
भूमाफियाओं खिलाफ बीजेपी
- महराजगंज जनसभा में अमित शाह ने कहा कि भूमाफियाओं पर बीजेपी की सरकार में नकेल कसी जाएगी।
- उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार भ्रष्टाचार खत्म करेगी।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में विकास लाना चाहती है।
- अब तक की सरकारों ने सिर्फ लोगों को विकास से दूर रखा है।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी यूपी में दूध और घी की नदियां बहाना चाहती है।
- अमित शाह ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
अाजम पर कसा तंज
- अमित शाह ने जनसभा के दौरान आजम खान की भैंस मामले पर तंज कसा।
- उन्होंने कहा कि यूपी में आजम की भैंस मिल जाती है,
- लेकिन किसान का बैल नहीं मिलता है।