अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही हैं. यहाँ से बीजेपी ने रीता बहुगुणा को चुनावी मैदान में उतारा है. 2012 कैंट से रीता बहुगुणा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीती थीं. इस सीट से ही अपर्णा यादव अपनी किस्मत आजमा रही हैं. पिछले दिनों अपर्णा यादव के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है.
बीजेपी नेता भूपेन्द्र यादव ने कहा कि क्या अखिलेश यादव से पूछकर अपर्णा ने बयान दिया था. क्या सपा SC-ST आरक्षण ख़त्म करना चाहती है. बीजेपी नेता ने कहा कि आरक्षण को लेकर दिया गया बयान गलत है.
अपर्णा ने दिया था आरक्षण को लेकर बयान:
- लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अपर्णा यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया था.
- जिसमें उन्होंने कहा था कि आरक्षण जाति के आधार पर नहीं होना चाहिये.
- उन्होंने आगे कहा था कि आरक्षण का मुद्दा आर्थिक स्थिति के आधार होना चाहिये.
- अपर्णा यादव ने इंटरव्यू में आगे कहा कि, वो अपनी बेटी को आरक्षण के लाभ नहीं दिलाएंगी.
- उन्होंने कहा था कि मैं अपनी बेटी को यादव होने के बाद भी आरक्षण नहीं दिलवाऊँगी.
- जिसका कारण उन्होंने बताया कि, वो आर्थिक रूप से इतनी सक्षम हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें