उत्तर प्रदेश विधानसभा में 14 साल लंबे वनवास के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ऐतिहासिक जीत मिली है। इस जीत के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है। वहीं रविवार को दिल्ली में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान यूपी के सीएम के नाम पर चर्चा होगी।
बैठक में तय होगा अगला सीएम
- उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने ऐतिहासिक 311 सीटों पर जीत हासिल की है।
- वहीं बीजेपी गठबंधन ने कुल 325 सीटों के साथ विरोधियों का सुपड़ा साफ कर दिया है।
- इसके बाद आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर संसदीय दल की बैठक होगी।
- पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में अमित शाह भी शामिल होंगे।
- वहीं बैठक के लिए लखनऊ से केशव मौर्या और लखनऊ मेयर दिनेश शर्मा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
- इस बैठक में यूपी के साथ उत्तराखंड और गोवा के सीएम के नाम पर भी चर्चा होगी।
यूपी सीएम पद के मजबूत दावेदार
दिनेश शर्मा
- यूपी के सीएम पद के लिए दिनेश शर्मा सबसे प्रबल दावेदार हैं।
- दिनेश शर्मा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। साथ ही गुजरात के राज्य प्रभारी भी हैं।
- इसके आलावा दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर भी है।
- इनकी गिनत साफ-सुथरी छवि वाले नेताओं में होती है।
- शर्मा पीएम मोदी और अमित शाह के बेहद विश्वासपात्र माने जाते हैं।
मनोज सिन्हा
- यूपी के सीएम पद की दौड़ में दूसरा नाम मनोज सिन्हा का है।
- सिन्हा केंद्र सरकार में दूरसंचार और रेल राज्यमंत्री है।
- फिलहाल उनका अब तक के कार्यकाल से पीएम भी काफी खुश हैं।
सिद्धार्थनाथ सिंह
- यूपी सीएम पद के लिए राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह भी प्रबल दावेदार हैं।
- सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं।
- इन्होंने यूपी चुनाव में इलाहाबाद पश्चिम सीट से जीत दर्ज की है।
- इनका यूपी चुनाव में ऊतरना ही सीएम पद की इच्छा की ओर संकेत देता है।
- सिंह का कदम पार्टी काफी ऊंचा है,
- क्योंकि इन्होंने हमेशा पार्टी को विवादों में घिरने पर बाहर निकालने का काफ किया है।
केशव प्रसाद मौर्या
- केशव प्रसाद मौर्या ने बीजेपी को यूपी में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है।
- पिछले 1 सालों में इनका कद भी पार्टी में काफी बढ़ा है,
- फूलपुर से सांसद केशव प्रसाद का नाम भी सीएम पद के लिए चर्चा में है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें