उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। सोमवार को (27 फरवरी) यूपी में पांचवे चरण के लिए मतदान होंगे। अब तक चार चरणों में पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा मतदान देखने को मिला। वहीं सभी राजनीतिक दल चार चरण में खुद को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का दावा रहे है। इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी में पूर्वांचल के लिए बड़ा ऐलान किया है।
पूर्वांचल पर बीजेपी का दाव
- बीजेपी सांसद व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या रविवार को गोरखपुर में थे।
- उन्होंने यहां ऐलान किया कि बीजेपी की सरकार बनते ही पूर्वांचल में विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के क्षेत्रों में बीजेपी की सरकार में विकास होगा।
- उन्होंने कहा कि अब पूर्वांचल विकास के मामले में पिछड़ा नहीं रहेगा।
- केशव प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार का खेल हुआ है।
- सपा सरकार ने यूपी में केवल कागजों पर ही अरबों रूपये की सड़क बना दी।
- उन्होंने कहा कि यूपी में पिछली सरकारों ने जनता के हक का पैसा खराब किया है।
कपिल सिब्बल पर पलटवार
- केशव प्रसाद मौर्या कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पर निशाना साधा।
- कपिल सिब्बल के पीएम मोदी कैबिनेट के अंगूठा छापा होने के बयान पर पलटवार किया,
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लगातार हार से सिब्बल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।
- साथ ही कहा कि कपिल सिब्बल को अब इलाज की जरूरत है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#@BJP4India
##bjpup
##upbjp
##UPElections2017
#amit shah bjp
#BJP
#BJP Keshav Maurya
#bjp keshav prasad maurya
#bjp up president keshav maurya
#Keshav Maurya
#keshav maurya statement over purvanchal development
#purvanchal development
#purvanchal vikash board
#केशव प्रसाद मौर्या
#पूर्वांचल में विकास बोर्ड का गठन
#पूर्वांचल विकास बोर्ड गठन
#बीजेपी केशव प्रसाद मौर्या
#बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
#बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या