उत्तर प्रदेश चुनाव का तीसरा चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुका है। यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। इस दौरान मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। इस संबंध में बीजेपी कार्यालय में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने एक प्रेसवार्ता संबोधित की।
सपा नहीं बसपा से असली टक्कर
- बीजेपी प्रदेश प्रभार ओम माथुर ने दावा किया कि बीजपी प्रचंड बहुमत की ओर जा रही है।
- फिलहाल की रिपोर्ट के मुताबिक पहले व दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में भी बीजेपी आगे चल रही है।
- साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में हमारी टक्कर बसपा से है।
- इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन से उन्हें खतरा नहीं है।
- ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है।
- उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सीएम ने विकास छोड़कर केवल गठबंधन पर ध्यान दिया।
- उन्होंने दावा किया है कि सपा हताशा के कागार पर खड़ी है।
सुशासन के लिए हुआ मतदान
- ओम माथुर ने कहा कि यूपी के मतदाताओं ने सुशासन के लिए मतदान किया।
- यह मतदान पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं के लिए था।
- उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यूपी ने पीएम मोदी को अपने नेता के तौर पर लिया है।
- उन्होंने कहा कि हमारा नारा है, सबका साथ सबका विकास,
- वहीं पीएम भी कह चुके हैं कि भारत में सबका विकास समान रूप से ही होगा।