बीएसपी बॉस मायावती ने आज यूपी की समाजवादी सरकार पर तीखा हमला बोला है। यूपी की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक तत्वों का जगंलराज चल रहा है, प्रदेश में कानून का राज नहीं है। प्रदेश सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह से नाकाम रही है।
- जनता को आगाह करते हुए मायावती ने कहा कि लोगों को समझना जरूरी है कि समाजवादी पार्टी दो खेमों में बंटी हुई है।
- समाजवादी पार्टी ड्रामेबाजी कर रही है जिसकी सजा यूपी की जनता को भुगतनी पड़ रही है।
- प्रदेश में गन्ना किसान परेशाना हैं, उनका बकाया भुगतान नहीं हो पाया है।
- बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में पिछले चार वर्षों में सांप्रदायिक दंगे हुए है।
- प्रदेश की समाजवादी सरकार सांप्रदायिक शक्तियों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह से नाकाम है।
- यूपी में भय और अराजकता का माहौल है, यहां लोग डरे हुए हैं।
- कानून व्यवस्था पर सपा सरकार का ढुलमुल रवैया रहा है।
- समाजवादी पार्टी की पारिवारिक ड्रामेबाजी जनता देख चुकी है।
- अब प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के बहकावे में आने वाली नहीं है।
डॉयल 100 से नहीं सुधरेंगे हालातः
- मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट डॉयल 100 पर भी निशाना साधा।
- बसपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में डॉयल 100 से हालात नहीं सुधरेंगे।
- उन्होंने कहा कि डॉयल 100 जैसी व्यवस्था महज दिखावा है।
- सपा सरकार में गुंडे और माफियाओं को संरक्षण मिला हुआ है।
- खुद समाजवादी परिवार के अन्दर घमासान मचा हुआ है।
- मायावती ने कहा कि एक परिवार के घर की लड़ाई के कारण सूबे की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें