बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला। केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से ही मायावती लगातार केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावार रुख अख्तियार किये हुए हैं। कुशीनगर में पीएम मोदी की परिवर्तन रैली के बाद मायावती ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेस करके पीएम पर तीखे प्रहार किये।
- मायावती ने कहा कि मोदी ने अपने भाषण में संत कबीर और बुद्धा का नाम लिया।
- लेकिन सिर्फ भगवान बुद्ध का नाम लेने ले कोई फर्क नहीं पड़ता है।
- बुद्ध के बताए रास्तों पर चलने से ही सफलता हासिल कि जा सकती है।
- मायावती ने कहा कि पीएम अपने संबोधन में पूर्वांचल के लोगों को प्रभावित करने में नाकाम रहें।
नोटबंदी के खिलाफ बीएसपीः
- बसपा प्रमुख ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की 90 फीसदी जनता परेशानी झेल रही है।
- बसपा जनता की परेशानियों में उसके साथ है।
- मायावती ने कहा कि हम कालाधन के खिलाफ उठाये गये कदम के खिलाफ नहीं है।
- लेकिन जिस तरह से जल्दबाजी में नोटबंदी का फैसला लागू किया गया है।
- उससे देश की जनता को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रैली फ्लॉपः
- इसके साथ ही मायावती ने कहा कि बीजेपी की कुशीनगर रैली पूरी तरह फ्लॉप रही।
- बीजेपी के लोगों ने छोटे से मैदान में पीएम की रैली रखी।
- मायावती ने कहा कि बीजेपी ने रैली मे भाड़े के लोगों को बुलाया था।