उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है, जिसके बाद फैसला हो जायेगा कि, यूपी का ताज किसके सर होगा।

बसपा में ब्राह्मण समाज की बैठक:

  • यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
  • इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया है।
  • जिसकी अध्यक्षता बसपा के सदस्य सतीश चंद्र मिश्र करेंगे।
  • बैठक राजधानी लखनऊ स्थित बसपा कार्यालय में आयोजित की गयी है।

सभी ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर पहुंचे राजधानी:

  • आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण समाज की बहुत बड़ी बैठक बुलाई है।
  • जिसके तहत बसपा के सभी ब्राह्मण को-ऑर्डिनेटर राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं।

ब्राह्मण-दलित-मुस्लिम गठजोड़ पर बसपा सुप्रीमो की नजर:

  • उत्तर प्रदेश के चुनाव में ब्राह्मण-दलित-मुस्लिम गठजोड़ हमेशा से ही निर्णायक भूमिका में रहता है।
  • जिसके चलते बसपा सुप्रीमो अपनी निश्चित सफलता के लिए ब्राह्मण-दलित-मुस्लिम गठजोड़ को साधने की कोशिश कर रही हैं।
  • बसपा सुप्रीमो इस गठजोड़ पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं।
  • वहीँ उनके चिर-प्रतिद्वंदी सपा में आंतरिक कलह के चलते पार्टी वहां व्यस्त है।
  • जिसका फायदा बसपा उठाना चाहेगी।
  • इसलिए वोट बैंक को बढ़ाने और यूपी की सत्ता के लिए मायावती पूरी तरह दलित-ब्राह्मण-मुस्लिम के गठजोड़ पर निर्भर हो गयी हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें