उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब लगभग एक महीने का समय बचा हुआ है, ऐसे में अभी भी कई राजनीतिक दलों की तैयारियां अभी भी अधूरी हैं। चुनाव होने में एक महीना बचा होने के बावजूद अभी कई राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी नहीं की है।
बसपा तैयारियों में मीलों आगे:
- यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।
- विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ एक महीने का समय बचा हुआ है।
- जिसके बावजूद बहुजन समाज पार्टी को छोड़ दिया जाये तो,
- “किसी ने भी अभी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी नहीं की है”।
- बात चाहे भारतीय जनता पार्टी की हो या भारतीय राष्ट्रीय कान्ग्रेस की सभी प्रत्याशियों के नामों पर अभी भी चुप हैं।
बसपा की तैयारी सबसे मजबूत:
- यूपी के चुनावी रण में मौजूदा समय में सबसे अधिक मजबूत पार्टी बहुजन समाज पार्टी ही नजर आ रही है।
- बसपा की चुनावी रणनीतियां भले ही जाहिर तौर पर मुखर न हों, पर राजनीतिक परिदृश्य में उनका दबदबा कायम है।
- बसपा की कट्टर प्रतिद्वंदी सपा अपने आंतरिक मसलों में उलझी हुई है।
- सपा भले ही अपने विकास कार्यों के दम पर फूल रही हो, लेकिन चुनावी तैयारियां सपा की न के बराबर हैं।
- भाजपा चुनावी तैयारियों पर गौर कर रही है,
- “लेकिन प्रत्याशियों के नाम को लेकर पार्टी में काफी उहापोह की स्थिति बनी हुई है”।
- इसके अतिरिक्त कांग्रेस की स्थिति भी गठबंधन की अटकलों के बीच झूलती नजर आ रही हैं।
- ऐसे में ये कहा जा सकता है कि, बसपा अपने सभी विरोधियों से काफी आगे चल रही है।
ये भी पढ़ें: तो क्या गठबंधन की सूरत में मंच पर एक साथ दिखेंगी ‘डिम्पल और प्रियंका’?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bahujan samaj party
#bahujan samaj party supremo mayawati
#bsp election preparations
#bsp election preparations is far more prepared than any other party
#उत्तर प्रदेश
#तैयारियों में अपने विरोधी दलों से आगे ‘बसपा’
#बहुजन समाज पार्टी
#भारतीय जनता पार्टी
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#यूपी चुनाव
#राजनीतिक दलों की तैयारियां अधूरी
#विधानसभा चुनाव
#समाजवादी पार्टी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार