उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी साल 2012 के बाद से ही सूबे की मौजूदा समाजवादी सरकार को लॉ एंड आर्डर के मुद्दे पर घेरती रही है। चुनाव का समय नजदीक आते-आते इन आरोपों में आशातीत वृद्धि हुई है। वहीँ बहुजन समाज पार्टी खुद यह दावा करती है कि, उत्तर प्रदेश में कानून का शासन सिर्फ वो ही ला सकती है। आइये जानते हैं कि, बसपा के इस दावे की हकीकत क्या है?
ऐसे होगा उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त:
- बहुजन समाज पार्टी यूपी चुनाव के मद्देनजर अब तक प्रत्याशियों की अपनी दो लिस्ट जारी कर चुकी है।
- बसपा की पहली लिस्ट 4 जनवरी को जारी कि गयी थी, जिसमें 100 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गयी थी।
- इन 100 प्रत्याशियों में से बसपा सुप्रीमो ने 7 अपराधियों को टिकट दिया है।
- जिसके बाद बसपा खुद ही अपने अपराध मुक्त यूपी के नारे की धज्जियाँ उड़ाती नजर आती है।
बसपा के अपराध मुक्त यूपी में रोड़ा:
- सहारनपुर की बेहट सीट से मो. इकबाल पर 9 केस दर्ज है, इनमें से कुछ मामलों की सुनवाई जारी हैं।
- मेरठ की किठौर सीट से गजराज सिंह पर भी मुकदमा चल रहा है।
- बिजनौर की चांदपुर सीट से मो. इकबाल पर भी गंभीर धाराओं में कई केस दर्ज है।
- गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से अमरपाल शर्मा पर भी कई केस दर्ज हैं।
- मुजफ्फरनगर की चरथावल सीट से नूर सलीम राणा पर 2 केस दर्ज हैं।
- बागपत की छपरौली सीट से राजबाला पर 2 से अधिक मामले दर्ज हैं।
- बुलंदशहर से अलीम खान पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के उड़ान कार्यक्रम में हुआ आचार संहिता का उल्लंघन !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bahujan samaj party
#BSP election strategy
#BSP election strategy for upcoming assembly elections 2017
#party ticket for elections
#upcoming assembly elections 2017
#उत्तर प्रदेश
#कानून-व्यवस्था
#बसपा
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#बहुजन समाज पार्टी
#यूपी चुनाव
#यूपी चुनाव 2017
#लॉ एंड आर्डर
#समाजवादी पार्टी पर हमला
#समाजवादी सरकार
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार