उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब तक चार चरणों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं अब यूपी पांचवे चरण के लिए पूरी तरह से तैयार है। पांचवे चरण का चुनाव 27 फरवरी को होना है। इसी बीच सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। शुक्रवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने संतकबीरनगर जनसभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी पर निशाना
- नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि पीएम मोदी ने विदेश से काला धन लाने को कहा था,
- लेकिन विदेशों से पैसा लाना तो दूर उन्होंने हमला ही पैसा ले लिया।
- पीएम ने कहा था कि अच्छे दिन आने वाले है लेकिन अब तक अच्छे दिन नहीं आए।
- सिद्दकी ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रचार प्रसार पर टीबी अखबार मैग्जीन को हजारो करोड़ रूपये दिया,
- बिना किसी तैयारी के नोटबंदी कर दी, लोगों को चार दिन लाइन में रहने पर दो हजार रूपये मिले।
- उन्होंने कहा कि पीएम की दो हजार की नोट चूर्ण वाली नोट लगती है।
- उन्होंने पूछा कि मोदी ने कपड़े बनवाने के लिए 80 करोड खर्च कर दिए,
- कहा से आए उनके पास इतने पैसे जब उनकी मां बर्तन माजती थीं।
बसपा करेगी विकास
- सिद्दकी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में ऐसे कोई शहर नहीं था,
- जहां मकान बनाकर गरीबों को न दिया गया हो।
- उन्होंने कहा कि बहन जी की सरकार में अरबी मदरसा बोर्ड भी बना।
- सिद्दकी ने दावा कि 2007 में गन्ना मूल्य 120 से 280 किया।
- उन्होंने कहा कि बहन जी की सरकार आने पर अपराधी जैल में होगें या प्रदेश की सीमा छोड़कर भाग जाएगें।