उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। सोमवार को (27 फरवरी) यूपी में पांचवे चरण के लिए मतदान होंगे। सभी राजनीतिक दलों के नेता आगामी चरणों के चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। इसी क्रम में मुख्तार अंसारी के भाई अफज़ल अंसारी ने रविवार को चंदौली में एक जनसभा कर बीजेपी और सपा पर निशाना साधा। साथ ही बसपा को चार चरणों में भारी वोट मिलने का दावा किया।

सपा पर हमला

  • अफज़ल अंसारी ने रविवार को चंदौली के सकलडीहा इंटर कालेज में एक जनसभा की।
  • उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार का कार्यकाल पूरा हो गया है।
  • अंसारी ने कहा कि इस बार प्रदेश में सपा की सरकार आने की कोई गुंजाइश नहीं बची है।
  • उऩ्होंने कहा कि यह चीज अखिलेश यादव के बयानों में साफ झलक रही है।
  • अंसारी ने कहा कि अखिलेश अपनी बातों के जाल में फसाते है और लोगों को बरगलाते हैं।
  • उन्होंने कहा कि सपा मान चुकी है कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों की दशा खराब है।
  • उन्होंने सवाल उठाया कि सपा ने कहा था कि सरकार बनी सच्चर कमेटी लागू होगी,
  • साथ ही रंगनाथ कमिटी भी लागू होगी।
  • लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 10 हजार नौजवान झूठे मामलों में जेल में बंद हैं।
  • उन्होंने कहा कि इन्हें निमिष कमिटी की रिपिर्ट के आधार पर न्यायालय में दरखाश देकर रिहा कराएंगे।
  • उन्होंने कहा कि सपा ने 18 प्रतिशत आरक्षण का अल्पसंख्यकों से वादा किया था,
  • लेकिन वह भी पूरा नहीं किया गया।

बीजेपी पर हमला

  • अंसारी ने जनसभा में बीजेपी और पीएम पर हमला किया।़
  • अंसारी ने कहा कि 100 दिन में अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार के 900 दिन गुजर गए,
  • लेकिन अभी तक अच्छे दिन नहीं आए है।
  • उन्होंने कहा कि पीएम गर्व के साथ कहते थे स्विस बैंक में जमा 280 लाख करोड़ रूपये वापस लाएंगे,
  • लेकिन ऐसा नहीं हुआ और न ही गरीब जनता को 15 लाख रूपये मिलें।
  • अंसारी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी इस देश को दूसरे रास्ते पर ले जा रहे है, और आरएसएस के एजेंडे पर चलाना चाहते हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें