बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गौरक्षकों पर दिए गए बयान पर आज अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
गौरक्षा के नाम पर हिंसा, आतंक और काला धन छिपाने की कोशिश:
- बसपा सुप्रीमो मायावाती ने आज पीएम मोदी के गौरक्षकों पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
- मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, पीएम गौरक्षा के नाम पर हिंसा, आतंक और काला धन छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
- उन्होंने आगे कहा कि, पीएम भाजपा के गैर-कानूनी कार्यों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।
- उन्होंने ये भी कहा कि, पीएम मोदी का बयान सवा दो साल भी अधूरा ही है।
- बसपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री के बयान को यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बताया।
- गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल जनता संवाद कार्यक्रम में कहा था कि, “80 फ़ीसदी गौरक्षक धंधेबाज हैं, जो गौरक्षा के नाम पर अपनी दुकान चलाते हैं. जबकि क़त्ल से ज्यादा गाय प्लास्टिक खाने से मरती हैं”।
अनुप्रिया पटेल की मांग की निंदा:
- बसपा सुप्रीमो ने अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर भी हमला किया।
- गौरतलब है कि, अनुप्रिया पटेल ने एक कार्यक्रम में आरक्षण व्यवस्था में समीक्षा करने की मांग की थी।
- जिसकी मायावती ने निंदा की है और कहा कि, पीएम को आरक्षण के सम्बन्ध में पीएम मोदी को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए।
- बसपा सुप्रीमो ने आरक्षण व्यवस्था पर केंद्र सरकार का नकारात्मक रवैया होने की भी बात कही।